Sunil Gavaskar ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम, अक्षर पटेल समेत इन खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल

Sunil Gavaskar: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। बता दें कि सुनिल (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा को अपने स्क्वॉड का कैप्टन बनाया है। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे स्टार क्रिकेटर मौजूद हैं।

हालांकि इस महानतम खिलाड़ी ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल समेत कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया, जिनके नाम पर काफी चर्चाएं हो रही है। भारतीय कमेंटेटर की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम कैसी है, आगे इस आर्टिकल में हम उसकी बात करने वाले हैं।

Sunil Gavaskar ने इन धुरंधरों को दी अपनी टीम में जगह

Sunil Gavaskar

सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जो टीम चुनी है, उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को जगह दी है। वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के रूप में उन्होंने दो विशेषज्ञ बल्लेबाजों को शामिल किया है। गावस्कर की टीम में तीन विकेटकीपर मौजूद हैं। केएल राहुल, संजू सैमसन और ऋषभ पंत वो नाम हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा सुनिल गावस्कर की टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हैं। कुलदीप यादव इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जिन्हें गावस्कर ने अपनी टीम में रखा है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तीन पेसर हैं, जो 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 19 जनवरी तक प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है। हालांकि आईसीसी ने इसकी आखिरी तारीख 12 जनवरी निर्धारित की थी, मगर बीसीसीआई ने उनसे थोड़ी और मोहलत मांगी। दरअसल भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं। इनमें बुमराह, शमी और कुलदीप शामिल हैं।

हालांकि शमी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में भारतीय टीम मैनजमेंट को उम्मीद होगी कि ये अहम खिलाड़ी आईसीसी के बड़े इवेंट में पूरी तरह से फिट रहे। गौरतलब है कि दाएं हाथ के पेसर ने 2023 वर्ल्ड कप इंजेक्शन लगवाकर खेला था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Sunil Gavaskar की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज।

 

ये भी पढ़ें: David Warner 38 साल की उम्र में बने “सुपरमैन”, हवा में कई फीट दूर उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

अन्वय द्रविड़ ने फिर से ठोका शतक, एक महीने में दूसरी बार किया कमाल, मुश्किल में फंसी टीम के लिए बने तारणहार

19 वर्षीय Sam Konstas का बिग बैश लीग में जलवा, 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ठोका तूफानी अर्धशतक

1 thought on “Sunil Gavaskar ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम, अक्षर पटेल समेत इन खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल”

Leave a Comment