न्यूजीलैंड ने Champions Trophy के लिए घोषित की टीम, ट्रेंट बोल्ट को नहीं मिली स्क्वॉड में जगह

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कीवी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा टीम में 3 युवाओं को आईसीसी इवेंट में शिरकत करने का बड़ा मौका दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

Champions Trophy के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड टीम

New Zealand Cricket Team

न्यूजीलैंड 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहले मुकाबले में उनका सामना मेजबान पाकिस्तान के साथ होगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए ब्लैककैप्स ने अपनी 15 खिलाड़ियों से सजी टीम जारी कर दी है।

टीम में केन विलियमसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में सीनियर प्लेयर मौजूद हैं। वहीं टीम में एक दो नहीं बल्कि कुल 4 विकेटकीपर मौजूद हैं। इसमें टॉम लेथम, डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन शामिल हैं। इनमें से दो चैपमैन और फिलिप्स गेंदबाजी करना भी जानते हैं। वहीं सैंटनर, रचिन रवींद्र, और माइकल ब्रेसवेल के रूप में इस टीम ने तीन विशेषज्ञ ऑलराउंडर खिलाए हैं।

3 युवा खिलाड़ियों को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अवसर प्रदान किया गया है। विर ओ रुरकी, नेथन स्मिथ व बेन सियर्स पहली बार क्रिकेट के इतने बड़े इवेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। हालांकि वह भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा जरूर थे। बता दें कि बोल्ट इन दिनों साउथ अफ्रीका टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं। वह एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए कीवी टीम इस प्रकार है:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, विल यंग, रचिन रवींद्र, विल ओरूरकी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, बेन सियर्स, नेथन स्मिथ व माइकल ब्रेसवेल।

यहां देखें ट्वीट:

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली स्क्वॉड में जगह

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का हिस्‍सा रहे तेज गेंदबाज के कंधे की होगी सर्जरी

Rohit Sharma को लेकर बड़ा खुलासा, चौथे टेस्ट के बाद ही लेने वाले थे संन्यास, उनके “शुभचिंतकों” ने ऐसा करने से रोका!

Leave a Comment