ICC Champions Trophy में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 बॉलर, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

ICC Champions Trophy: करीब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। आखिरी बार यह साल 2017 में खेला गया था। बता दें कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से किया जाएगा। पहली बार आईसीसी ने इसे हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करने का फैसला किया है। आज इस आर्टिकल में टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की बात करने वाले हैं।

ICC Champions Trophy में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 बॉलर

Kyle Mills

1. काइल मिल्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर की सूची में पहला नंबर न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर काइल मिल्स (Kyle Mills) का है। दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज पहली बार 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने थे। वहीं आखिरी बार मिल्स 2013 में इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखे थे। इस दौरान उन्होंने 5 मैच खेलकर 28 विकेट हासिल किए।

2. लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) पहली बार 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। वहीं आखिरी बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ये पूर्व क्रिकेटर नजर आए। इस दौरान मलिंगा ने कुल 16 मुकाबले खेले। दाएं हाथ के पेसर ने इसमें 25 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए। उन्होंने इतिहास में सबसे अधिक (144) ओवर डाले।

3. मुथैया मुरलीधरन

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वह 1998 में पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं आखिरी बार श्रीलंकाई दिग्गज 2009 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने। इस दौरान मुरलीधरन ने 17 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए।

4. ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। दाएं हाथ के खौफनाक पेसर पहली बार साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए दिखे थे। वहीं 2009 चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट था। इस बीच ली ने कुल 16 मुकाबले खेले। इसमें ब्रेट ली ने कुल 22 विकेट हासिल किए।

5. ग्लेन मैकग्रा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर की सूची में पांचवे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पहली बार 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए। वहीं आखिरी बार उन्होंने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत किया। इस दौरान महान बॉलर ने 12 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए।

 

ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, सचिन-कोहली नहीं, बल्कि ये 2 भारतीय लिस्ट में शामिल

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर खड़े हुए सवाल, पूर्व भारतीय कप्‍तान ने बताया रद्दी, कहा- WTC में पॉइंट लेने के लिए…

Test Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Leave a Comment