ICC Champions Trophy के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, सचिन-कोहली नहीं, बल्कि ये 2 भारतीय लिस्ट में शामिल

ICC Champions Trophy: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है। पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में यह हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के मुकाबले खेले जाएंगे। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं।

ICC Champions Trophy में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Chris Gayle

1. क्रिस गेल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट क्रिस गेल मौजूद हैं। फैंस के बीच यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2002 में पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वहीं आखिरी बार वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे। इस दौरान गेल ने 17 मैच की 17 पारियों में 791 रन बनाए।

2. महेला जयवर्धने

सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने मौजूद हैं। दाएं हाथ के यह बैटर पहली बार 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में पहली बार नजर आए थे। वहीं आखिरी बार उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत किया था। जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए इस टूर्नामेंट में 22 मैचों की 21 पारियों में कुल 742 रन ठोके।

3. शिखर धवन

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बैटर के नाम 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर 10 मैचों में 701 रन दर्ज हैं। भारत को 2013 में ट्रॉफी जिताने में गब्बर का योगदान सबसे अधिक रहा था।

4. कुमार संगाकारा

श्रीलंका के ही दूसरे दिग्गज और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) ने 2000 में पहली और 2013 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट किया था। इस दौरान बाएं हाथ के बैटर ने कुल 22 मैचों की 21 पारियों में 683 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।

5. सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और धुरंधर बैटर सौरव गांगुली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के इतिहास में 1998 से लेकर 2004 तक खेला। इस दौरान दादा ने 13 मुकाबले खेले, जिनकी 11 पारियों में बाएं हाथ के बैटर ने 665 रन बनाए।

 

ये भी पढ़ें: Test Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

‘हम काफी बुरी चीजें बोल रहे हैं’, कोहली- रोहित पर युवराज सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी तो पिता योगराज बोले- किसी को तो…

“हमें उनकी जरूरत नहीं” Harbhajan Singh का चढ़ा पारा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

Leave a Comment