BBL14: क्रिकेट जगत में अब तक कई बेहतरीन कैच लपके जा चुके हैं। ऐसा ही एक हैरतअंगेज़ कैच बिग बैश लीग 2024-25 के दौरान भी देखने को मिला। इस बेजोड़ कैच को सोशल मीडिया पर फैंस ने बिग बैश 14 (BBL14) का बेस्ट कैच कहा है। दरअसल ये कैच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने लपका।
इस कैच की सबसे खास बात ये रही कि गेंद लगभग बाउंड्री रोप के उस तरफ गिरने वाली थी। हालांकि तभी मेलबर्न स्टार्स के क्रिकेटर ने हवा में छलांग लगाकर नामुमकिन का मुमकिन बनाया। आइए विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।
BBL14: ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा बेहतरीन कैच

बिग बैश 14 (BBL14) में 1 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो ब्रिस्बेन की बैटिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने विल प्रेस्टविज का एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर एक क्रिकेट प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
ये वाकया 17वें ओवर के दौरान हुआ। गेंद डैन लॉरेंस के हाथों में थी। बाएं हाथ के बैटर विल ने ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ाकर मारा। गेंद ऐसा लग रहा था कि छक्के के लिए चली जाएगी। हालांकि तभी मैक्सवेल ने उड़कर गेंद को पहले बाउंड्री के अंदर फेंका, फिर दुबारा सीमा रेखा से भीतर आकर लपक लिया।
BBL14: मेलबर्न स्टार्स ने जीता रोमांचक मुकाबला

मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलने आई ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैक्स ब्रायंट ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सिडनी टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को मिली बुरी खबर, खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के बाद अब आ गई ये आफत