IPL 2025: क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग माने जाने वाली आईपीएल 18 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि 21 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने वाली है। वहीं 2 महीने से भी अधिक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पहले यह 15 मार्च से शुरु होने वाला था।
हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के चलते अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 21 मार्च को आगाज होगा। रविवार 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम पूरी बात विस्तार से जानने वाले हैं।
21 मार्च से शुरु हो रहा है IPL 2025
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से मुखातिब होकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तारीखों का खुलासा किया। वह बोर्ड की स्पेशल जेनरल मीटिंग में शामिल होने गए थे। मुंबई में यह बीसीसीआई ऑफिस में बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान वहां पर बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे। बता दें कि 21 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी और पहला मुकाबला आयोजित किया जाएगा।
वहीं 25 मई को यही मैदान आईपीएल 18 के फाइनल की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि पिछले आईपीएल में भी इडेन के मैदान पर ही दोनों बड़े मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। आईपीएल 2025 इस बार कई वजहों से खास होने वाला है। दरअसल आगामी संस्करण को लेकर मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान दुनिया के कई धाकड़ क्रिकेटरों पर बोली लगी। इस बार सभी 10 टीमें अलग दिखने वाली हैं।
कई सारी टीमों के कप्तान भी बदले जाने की संभावना है। इसमें पंजाब किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें शामिल हैं। दरअसल इन फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में अब नए चेहरे इन टीमों की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।
यहां देखें वीडियो:
#WATCH | Mumbai: BCCI Vice President Rajeev Shukla says, “Devajit Saikia elected new BCCI secretary and Prabhtej Singh Bhatia elects as BCCI treasurer…IPL is going to start from 23rd March…” pic.twitter.com/Jd6x7U8Hou
— ANI (@ANI) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: बिग बैश में आई Glenn Maxwell की आंधी, 90 रनों की पारी में लगाए 10 छक्के, एक सिक्स तो 122 मीटर दूर गिरा