Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड, इन 15 खिलाड़ियों का कट सकता है दुबई के लिए टिकट

Champions Trophy 2025: अब से कुछ ही दिनों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी तय की है। ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर जल्द ही ये बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के संभावित स्क्वॉड के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए जानें आईसीसी के बड़े इवेंट में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

Team India

पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जा सकती है। इसके अलावा टीम में युवा बल्लेबाजों जैसे शुभमन गिल व यशस्वी जयसवाल को ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर को बल्लेबाज के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा बनाए जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

केएल राहुल व ऋषभ पंत दो विकेटकीपर बैटर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा दो ऑलराउंडर होंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुन सकता है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह इसका नेतृत्व करेंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बुमराह भारत के वाइस कैप्टन भी नियुक्त किए जा सकते हैं। उनके अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ-साथ अर्शदीप सिंह को चौथे पेसर के रूप में स्क्वॉड में शामिल किए जाने की संभावना है।

इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर फिलहाल सवालिया निशान है

कई प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। बता दें कि सूची में टीम के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव का नाम मौजूद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इन तीनों का फिट होना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा।

भारत का संभावित स्क्वॉड इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह।

 

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे Virat Kohli, खराब फॉर्म से निपटने का पूछा उपाय, तो स्वामी जी ने दिया अद्भुत जवाब

IND vs IRE: भारत ने 6 विकेट से आयरलैंड को पीटा, प्रतिका रावल ने 3 मैचों में दूसरी फिफ्टी ठोककर मचाया धमाल

RCB ने महज 3 करोड़ में जिस खिलाड़ी को खरीदा, बिग बैश लीग में बल्ले से मचा रहा है कोहराम

2 thoughts on “Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड, इन 15 खिलाड़ियों का कट सकता है दुबई के लिए टिकट”

Leave a Comment