MS Dhoni से लेकर विराट कोहली तक, स्टार क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे मनाया नए साल का जश्न

MS Dhoni: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। 31 की रात को भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे क्रिकेटरों ने अलग-अलग अंदाज़ में न्यू ईयर का जश्न मनाया। एमएस धोनी (MS Dhoni) से लेकर विराट कोहली तक, ऋषभ पंत से लेकर शुभमन गिल तक सबने नव वर्ष का धमाकेदार अंदाज़ में स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इस समय कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।

धोनी अपनी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा संग सेलिब्रेट करते दिखे। वहीं विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा संग सिडनी की गलियों में हाथों में हाथ डालकर घूमते हुए नजर आए। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में आगे और भी डिटेल जान लेते हैं।

MS Dhoni-विराट कोहली ने यूं मनाया नए साल का जश्न

MS Dhoni

साल 2025 का आगमन हो चुका है। पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई है। ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर कैसे पीछे रह जाते। सिडनी में मौजूद टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटरों ने न्यू ईयर के मौके पर हो रही आतिशबाज़ी का भरपूर आनंद लिया। इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई। इन तस्वीरों में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज व सरफराज खान नजर आ रहे थे।

सबने काफी स्टाइलिश कपड़े पहन रखे थे। उन्हें देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो सभी काफी उत्साहित है। एक वीडियो और वायरल हुई। इसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) 31 की रात एयर बैलून उड़ा रहे थे। साथ ही एक तस्वीर भी आई जिसमें उनके साथ उनकी वाइफ साक्षी धोनी और बेटी जीवा खड़ी हैं। सब कैमरे के आगे पोज़ दे रहे थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग नए साल का जश्न मनाया। दोनों सिडनी की सड़कों पर टहलते हुए देखे गए। उनके साथ भारतीय टीम के दो युवा क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्द कृष्णा भी मौजूद रहे।

यहां देखें पोस्ट:

 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, BCCI ने किया बड़ा फैसला, सूची में एक तेज गेंदबाज भी शामिल

टीम इंडिया को लेकर नए साल के पहले ही दिन सनसनी मचाने खुलासा, ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल, ऑस्‍ट्रेलिया में इस सुपरस्‍टार खिलाड़ी को खिलाना चाहते थे गंभीर, मगर…

BPL 2024-25: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज़ वाकया, बल्लेबाज ने एक बॉल पर जड़े 15 रन, जानें कैसे हुआ ये कारनामा

Leave a Comment