IND vs ENG 3rd T-20: एक ही मुकाबले मे वरूण चक्रवर्ती ने तोडे 4 रीकोर्ड, मोहम्मद शमी-कुलदीप यादव के साथ इस इग्गज को भी छोड दिया पीछे; देखे लिस्ट..

IND vs ENG 3rd T-20:  भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (भारत बनाम इंग्लैंड) के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी (मंगलवार) को निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। राजकोट में. इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 26 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि टीम इंडिया मैच हार गई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए।

IND vs ENG live: वरुण चक्रवर्ती के आंधी मे उडी इंग्लंड की टीम, अकेले ने चटके 5 विकेट्स ..

 वरूण चक्रवर्ती बने भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

पिछले साल टी-20 में वापसी के बाद से वरुण ने 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10.16 की औसत और 7.40 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए हैं। इस अवधि के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 है। अब कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद उन्होंने 14.65 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.84 है। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर श्रृंखला में अपने 10 विकेट पूरे किए। चक्रवर्ती अब भारत और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IND vs ENG: RAJKOT T-20 के हार के बाद कप्तान ‘ सुर्यकुमार यादव’ का बडा बयान,कहा इस वजह से नही जीत सके मुकाबला..

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में कुल 12 विकेट लिए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 टी20 मैचों में उन्होंने 10 विकेट ले लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती दो टी20 सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IND vs ENG live: वरुण चक्रवर्ती के आंधी मे उडी इंग्लंड की टीम, अकेले ने चटकाये 5 विकेट्स ..

कुलदीप यादव को वरूण चक्रवर्तीने पीछे छोड़ा, तोड डाला रीकोर्ड

वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज के पिछले 10 टी20 मैचों में कुल 27 विकेट लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था। मेंडिस ने 10 मैचों में 26 विकेट लिए। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं। कुलदीप ने 10 मैचों की टी20 सीरीज में 25 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है। विश्व स्तर पर वह सयाजरुल इदरस (मलेशिया, 18 विकेट) और अफगानिस्तान के राशिद खान (अफगानिस्तान, 30 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

IND vs ENG 3rd T-20: एक ही मुकाबले मे वरूण चक्रवर्ती ने तोडे 4 रीकोर्ड, मोहम्मद शमी-कुलदीप यादव के साथ इस इग्गज को भी छोड दिया पीछे; देखे लिस्ट..

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती के नाम भारत के लिए सबसे कम टी20 मैचों में दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वरुण चक्रवर्ती ने 16 टी20 मैचों में सिर्फ दो बार अपना खाता खोला है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम था। कुलदीप ने 40 मैचों में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में दो बार पांच विकेट लिए हैं।


ट्रेंडीग स्पोर्ट्स न्यूज:

ICC Men’s Cricketer of the Year: जसप्रीत बुमराहने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज..

IND vs ENG 3rd T20 Live: टीम इंडियाने जिता टॉस गेंदबाजी का किया फैसला, अर्शदीप हुये बाहर तो इस दिग्गज खिलाडी की प्लेईंग 11 मे इंट्री; देखे प्लेईंग 11

Leave a Comment