IND vs ENG live: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG 3rd T20I 2025) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। . . इस सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी का भार जोस बटलर के कंधों पर है। तो, टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
IND vs ENG live: टॉस जितकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया जलवा..
इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन पहले विकेट के बाद जोस बटलर और बेन डकेट ने अच्छी साझेदारी की। इसके बाद हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती की फिरकी पर सेंध लगा दी। इंग्लैंड का मौजूदा स्कोर 15 ओवर के बाद 6 विकेट पर 124 रन है। वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही इंग्लंड के ब्ल्लेबाजो को अपने फिरकी के ताल पर नचाये..
वरूण चक्रवर्तीने लिया 5 Wicket हॉल.. कमाल की गेंदबाजी..
Varun के गेंदबाजी को कितने मार्क्स दोगे?
#ViratKohli #VolkaiIndiaKaAi#INDvsENG #VarunChakravarthy #SankalpSeShikharTak pic.twitter.com/ujWzaOIyUt— HINDI. SPORTSWORDZ (@SportwordzHindi) January 28, 2025
IND vs ENG live: 5 Wickets हॉल ले चुके वरुण चक्रवर्ती .
राजकोट ती-२० मुकाबले मे टीम इंडिया के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला. पहले गेंदबाजी कर रही टीम इंडिया ने आपने गेंदबाजो के साथ इंग्लंड पर पुरी तरह से काबू पाया.. बात करे वरुण की गेंदबाजी की, तो वरुण ने अपने 4 ओव्हर के स्पेल मे 24 रन्स देकर इंग्लंड के 5 बडे खिलाडी यो को पव्हेलियन भेज दिया.
वरुण ने कप्तान जॉस बटलर (24),जेमी स्मिथ (6),Brydon Carse (3),Jamie Overton (0) और जोफ्रा आर्चर को बाद कर दिया और इंग्लड की आधी टीम को अकेले ही समेट दिया..
ट्रेंडीग स्पोर्ट्स न्यूज: