“हमें उनकी जरूरत नहीं” Harbhajan Singh का चढ़ा पारा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

Harbhajan Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024-25 में मिली हार से अभी तक कोई ऊबर नहीं पाया है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद भी टीम इंडिया ने 1-3 से श्रृंखला गंवा दिया। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही अपने यूट्यूब चैनल पर दो भारतीय क्रिकेटरों को जमकर लताड़ा है।

साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया कि भारतीय क्रिकेट को उनकी जरूरत नहीं है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर वो कौन से क्रिकेटर हैं, जिनपर भज्जी  ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Harbhajan Singh ने इन भारतीय खिलाड़ियों को कहा बुरा-भला

Harbhajan Singh

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल “हरभजन टर्बनेटर सिंह” पर भारतीय क्रिकेटरों को जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल वह सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि भारतीय टीम को सुपरस्टार खिलाड़ियों की नहीं बल्कि अच्छा खेलने वाले क्रिकेटरों की जरूरत है।

साथ ही उनका ये भी कहना था कि जो खिलाड़ी सुपरस्टार बनना चाहते हैं, वो अपने घर पर रहें और वहीं क्रिकेट खेलें। भज्जी का ये बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लग रहे हैं कि पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि यही दो खिलाड़ी इस समय भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हरभजन का कहना था,

“हमें सुपरस्टारों की ज़रूरत नहीं है, हमें अच्छा खेलने वाले क्रिकेटरों की ज़रूरत है। जो भी अच्छा खेलेगा, वो आगे जाएगा। जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है बेहतर होगा कि वो अपने घर पर रहे और वहीं क्रिकेट खेले।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे दोनों सुपरस्टार खिलाड़ी

Rohit Sharma-Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। जहां एक तरफ रोहित ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए, वहीं विराट के बल्ले से पांच टेस्ट की 9 पारियों में 190 रन निकले। बता दें कि इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 221 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने मिलकर रोहित-विराट से अधिक 256 रन जोड़े।

 

ये भी पढ़ें: प्रिंस से किंग बनने का Shubman Gill का रास्ता है बेहद मुश्किल, 2022 से एशिया के बाहर रिकॉर्ड है बेहद खराब

‘विराट कोहली से कहना चाहिए था कि ये शॉट मत खेलो’, युवराज सिंह‍ के पिता का गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर विस्‍फोटक बयान

Big Bash League में हुआ अनोखा वाकया, पहले बने टीम के कोच, अब प्लेयर के तौर पर खेलेंगे ये क्रिकेटर

Leave a Comment