Champions Trophy: भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इसके बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs Eng Series) पांच मैचों की टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सिरीज से पहले अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बडी अपडेट सामने आयी है।
IND vs ENG Series मे रोहित शर्मा विराट कोहली नही होंगे ODI स्क्वाड का हिस्सा.
इंग्लंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रोहित-विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ,से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज होगी, जिससे खिलाड़ियों को वनडे प्रारूप का अभ्यास करने का मौका मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
🥺🥺 We’re not crying, you are crying!#ViratKohli #RohitSharma #RahulDravid #T20WorldCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/wQrBHJpTN4
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 29, 2024
इसके बाद 06 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में दोनों सिर्फ वनडे में ही खेलते नजर आते हैं, लेकिन अब उस पर भी संकट मंडरा रहा है.
ENG के खिलाफ टीम का हिस्सा नही होंगे रोहित- विराट?
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रित बुमरा की तिकड़ी कार्यभार प्रबंधन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से चूक जाएगी। इसके अलावा वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते भी बुमराह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, रोहित, विराट और बुमराह को लेकर अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकी है.
19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से शुरू होगी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज 12 फरवरी को खत्म होगी. चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में पहुंचती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी दुबई में होंगे।
ये भी पढे: