Champions Trophy से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के अहम खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। ये धुरंधर तेज गेंदबाज चोट की वजह से आईसीसी के इस बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के पेसर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले भी इंजरी की वजह से कुछ बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। आगे इस आर्टिकल में हम सब कुछ विस्तार से जानने वाले हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा Champions Trophy से पहले झटका

South Africa Cricket Team

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरु होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को झटका लगा है। 15 सदस्यीय टीम में शामिल फास्ट बॉलर एनरिक नॉर्खिया चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय क्रिकेटर पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी नहीं खेल सकेंगे। हाल ही में क्रिकबज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडर के माध्यम से ये बड़ी जानकारी साझा की।

हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब नॉर्खिया किसी बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले इंजरी के चलते बाहर हुए हैं। सबसे पहले 2019 विश्व कप से ये सिलसिला शुरु हुआ था। ये पेसर चोटिल होकर विश्व कप नहीं खेल सके थे। वहीं भारत में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एनरिक नॉर्खिया बाहर हो गए और उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया।

वहीं अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। राइट आर्म फास्ट बॉलर का क्रिकेट करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। उन्होंने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक 19 टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

यहां देखें ट्वीट:

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh Premier League के दौरान हुई हाथापाई, दो खिलाड़ी मैदान पर आपस में भिड़े, जमकर हुआ ड्रामा

रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म से निपटने के लिए टीम इंडिया का मास्टरप्लान आया सामने, BCCI जल्द लेगी ये बड़ा फैसला

मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखे Rohit Sharma, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर रहे हैं खास तैयारी

Leave a Comment