BCCI: ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की तालिका में पहले नंबर पर काबिज़ थी। वहीं अब जबकि कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, यह टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। इतना ही नहीं, 11 जून 2025 लॉर्ड्स में होने वाले डब्लूटीसी फाइनल में भी अब भारत के पहुंचने पर काफी संशय बन गया है।
पर्थ टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को दूसरे व चौथे टेस्ट में करारी शिकस्त मिली। वहीं ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट को वह ड्रॉ करवाने में सफल रहे थे। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) 3 प्लेयर्स की छुट्टी करने वाली है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में पूरी बात जान लेते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी करेगी BCCI
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के समाप्त होते ही भारतीय टीम से तीन खिलाड़ियों की छुट्टी तय है। इसमें एक तेज गेंदबाज और दो धुरंधर बल्लेबाज शामिल है। दरअसल हम बात रोहित शर्मा, विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह की कर रहे हैं। सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के बाद बीसीसीआई (BCCI) अपने तीन प्रमुख प्लेयर्स को रेस्ट देने वाली है।
तीनों क्रिकेटरों के वर्कलोड को कम करने के लिए बोर्ड व टीम मैनेजमेंट यह फैसला लेने जा रही है। यह बड़ी जानकारी स्पोर्ट्स तक के हवाले से आई है। देश की लीडिंग स्पोर्ट्स वेबसाइट ने इसका दावा किया है। बता दें कि अगले साल जनवरी के आखिर में भारत अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने वाला है।
दोनों टीमों के बीच पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित-विराट पहले ही टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में वह अब एकदिवसीय श्रृंखला में भी हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही भारतीय टीम बुमराह के बिना खेलने उतरेगी।
इंग्लैंड सीरीज का ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 कोलकाता में खेला जाएगा। दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट, चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे व पांचवा टी20 2 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। 6 फरवरी को पहला वनडे नागपुर में, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में व तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: विदेशी बाला संग दिखे Yashasvi Jaiswal, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें क्या है दोनों का रिश्ता!