Asia cup 2025: भारत एसीसी एशिया कप (ACC Asia cup 2025) का मेजबान देश है। यह टूर्नामेंट (ACC Asia cup 2025) सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान ए
ग्लास समूह में शामिल होंगे तो टूर्नामेंट में दोनों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। हालाँकि, भारतीय प्रशंसक भारत के स्टेडियमों में इन मैचों का आनंद नहीं ले पाएंगे। ACC इसके बारे मे नया फैसला लेने के विचार मे है, जिसके चलते भारत और बीसीसीआय को बडा झटका लग सकता है..
Asia cup 2025 की मेजबानी नही कर सकेगा भारत?
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत एसीसी एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) की मेजबानी से हात धो बैठ सकता है. यांनी भारत से वो मेंजबानी करने का मौका छीन लिया जायेगा. या फिर भारत मेजबानी तो करेगा लेकिन, टूर्नामेंट के मैच भारत के बाहर आयोजित किए जाएंगे। इसका ये भी एक कारण बताया जा रहा है की, भारत और पाकिस्तान (ind VS pAK) दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं, दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। ऐसी एक रिपोर्ट है. इसके अलावा, एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर विचार कर रही है।
UAE मे आयोजित हो सकता है Asia cup 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 के मैच यूएई या श्रीलंका में आयोजित किए जा सकते हैं। हालाँकि, भारत इसका मेजबान बना रहेगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जो कुछ हुआ, उसके बाद एशिया कप के लिए एक तटस्थ स्थान की तलाश की जा रही है।
ट्रेंडीग स्पोर्ट्स न्यूज: