Test Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Test Cricket: क्रिकेट जगत में सबसे लंबे फॉर्मैट और पांच दिवसीय क्रिकेट टेस्ट की अहमियत किसी भी फॉर्मैट की तुलना में अधिक है। किसी खिलाड़ी के कद को ऐसे मापा जाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कैसा परफॉर्म करता है। आज इस आर्टिकल में हम रेड बॉल क्रिकेट में पांच सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Test Cricket में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Highest Wicket Taker in Test Cricket

1. मुथैया मुरलीधरन

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम है। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने 1992 में इस फॉर्मैट में डेब्यू करने के बाद से 2010 तक टेस्ट इंटरनेशनल खेले। इस दौरान उन्होंने 133 मैच की 230 पारियों में 22.72 की औसत के साथ 800 विकेट हासिल किए।

2. शेन वार्न

क्रिकेट इतिहास के महानतम लेग स्पिनर शेन वार्न ने 1992 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 2007 तक इस फॉर्मैट को खेला। इस दौरान दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 145 मैचों की 273 पारियों में कुल 708 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका औसत 25.41 का रहा।

3. जेम्स एंडरसन

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज और स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। 2024 तक यह फॉर्मैट खेलने वाले एंडरसन ने 188 मुकाबले खेले। इस दौरान 350 पारियों में वह 704 विकेट लेने में कामयाब रहे।

4. अनिल कुंबले

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर कहे जाने वाले अनिल कुंबले भारत के लीडिंग विकेट टेकर होने के अलावा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। पूर्व लेग स्पिनर ने 1990 में रेड बॉल क्रिकेट खेलना शुरु किया था। साल 2008 में संन्यास लेने से पहले कुंबले ने अपने करियर में कुल 32 मैच खेले। इस दौरान 236 पारियों में दाएं हाथ के गेंदबाज के नाम 619 विकेट दर्ज है।

5. स्टुअर्ट ब्रॉड

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड को दो क्रिकेटर शामिल हैं। पांचवे नंबर पर तेज गेंदबाज और पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड मौजूद हैं। दाएं हाथ के पेसर ने 2007 में टेस्ट जर्सी पहनने के बाद साल 2023 तक अपनी टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अपनी सेवाएं दी। ब्रॉड के नाम 167 मुकाबलों की 309 पारियों में 604 विकेट हैं।

 

ये भी पढ़ें: “हमें उनकी जरूरत नहीं” Harbhajan Singh का चढ़ा पारा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

‘विराट कोहली से कहना चाहिए था कि ये शॉट मत खेलो’, युवराज सिंह‍ के पिता का गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर विस्‍फोटक बयान

प्रिंस से किंग बनने का Shubman Gill का रास्ता है बेहद मुश्किल, 2022 से एशिया के बाहर रिकॉर्ड है बेहद खराब

Leave a Comment