Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इसका कारण है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका खराब प्रदर्शन। न्यूजीलैंड सीरीज की तरह यहां भी रोहित (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा है। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।
मेलबर्न में आयोजित किए गए चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद हिटमैन रोहित शर्मा पर संन्यास लेने का दबाव बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सब इसी की चर्चा कर रहे हैं। फैंस के अलावा कई क्रिकेट विशेषज्ञ व पूर्व क्रिकेटरों ने भी इसकी तरफदारी की है। इस आर्टिकल में हम उन 5 दिग्गजों की बात करेंगे, जो सार्वजनिक तौर पर बयान देकर रोहित शर्मा को रिटायर होने की नसीहत दी है।
ये 5 दिग्गज चाहते हैं Rohit Sharma का रिटायरमेंट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथा टेस्ट काफी रोमांचक रहा। खेल के पांचवे दिन जाके स्पष्ट हो पाया कि कौन सी टीम बाजी मारेगी। एक समय भारतीय टीम जीत की दावेदार थी। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लचर कप्तानी ने तमाम संभावनाएं धूमिल कर दी। साथ ही इंडिया को उनसे जब बैटिंग में रनों की दरकार थी, तब वह दोनों पारियों में 3 और 9 का स्कोर ही बना सके।
उनके खराब फॉर्म को लेकर कई सारे पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें रिटायर हो जाने की सलाह दी है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और लिटिल मास्टर सुनिल गावस्कर, रवि शास्त्री, इरफान पठान के अलावा आकाश चोपड़ा ने खुलेआम ये बात कही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि भारत को अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सेवाओं की जरूरत नहीं है। यह उनके करियर का अंत है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी Rohit Sharma के लिए रहा है बुरा सपना
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक बुरे सपने की तरह गुजरा है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट की 5 पारियों में उनके बल्ले से कुल 31 रन निकले हैं। पहला टेस्ट मिस करने के बाद वह दूसरे टेस्ट से अंतिम-11 का हिस्सा बने थे। दूसरे और तीसरे मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज छठे नंबर पर बैटिंग करने आए थे।
यहां फ्लॉप हुए तो अगले मैच में न केवल शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया, बल्कि केएल राहुल जोकि ओपनिंग में अच्छा कर रहे थे, उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर किया।